Bageshwar/Almora: राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण

— राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर गोष्ठियों में सकारात्मक व​ निष्पक्ष पत्रकारिता पर जोर सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर/अल्मोड़ाराष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आज बागेश्वर व अल्मोड़ा में जिला…


— राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर गोष्ठियों में सकारात्मक व​ निष्पक्ष पत्रकारिता पर जोर

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर/अल्मोड़ा
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आज बागेश्वर व अल्मोड़ा में जिला सूचना विभाग द्वारा गोष्ठियां आयोजित की गई। जिसमें ‘राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका’ विषय पर ​पत्रकारों ने विचार व्यक्त किए और सकारात्मक व निष्पक्ष पत्रकारिता से राष्ट्र हित में कार्य करने पर जोर दिया।

बागेश्वर: यहां जिला सूचना कार्यालय में वरिष्ठ पत्रकार रमेश कृषक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारिता से देश व समाज को नई दिशा दी जा सकती है। दीपक पाठक ने कहा कि पिछले कुछ सालों से खबरों पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है। घनश्याम जोशी ने कहा कि देश निर्माण के लिए सभी को एकजुट होना होगा। अशोक लोहुमी ने कहा कि पहले खबर में जानकारी होती थी, परंतु अब न्यूज के साथ व्यूज होने से कुछ बदलाव आया है। उन्होंने धर्म, जाति के आधार पर प्रकाशित समाचारों में चिंता व्यक्त की। सुंदर सुरकाली, महीप पांडे, योगेश नगरकोटी, दीपक जोशी, सुष्मिता थापा, गोविंद मेहता, जगदीश उपाध्याय, रोहिणी जोशी, मनोज टंगडियां, हिमांशु गड़िया, रमेश पर्वतीय, किशन मलड़ा ने सकारात्मक पत्रकारिता के साथ ही उसमें समाज के हित में कार्य करने के सुझाव देने की आवश्यकता जताई।

गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए रमेश कृषक ने पत्रकारिता के इतिहास की जानकारी देते हुए कहा कि समाचार पत्र का पूर्व में महत्व रहा है, और आज भी है तथा भविष्य में भी प्रिंट मीडिया का महत्व रहेगा। बेहतरीन राष्ट्र निर्माण के लिए पत्रकारों को कार्य करना होगा। इस अवसर पर गत दिवस एक समाचार को लेकर कोतवाल बागेश्वर द्वारा पत्रकारों को नोटिस देने की चेतावनी की कड़ी निंदा की गईं। संचालन करते हुए जिला सूचना अधिकारी गोविंद बिष्ट ने मूल्यनिष्ठ राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका व पत्रकारिता की जानकारी दी तथा बेहतरीन राष्ट्र निर्माण में सभी पत्रकारों से आगे आने की अपील की। इस अवसर पर सुनील कुमार, नवीन चन्द्र, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, मनीष लाल आदि मौजूद थे।
अल्मोड़ा: राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य में जिला सूचना कार्यालय अल्मोड़ा द्वारा राजकीय संग्रहालय अल्मोड़ा में एक गोष्ठी का आयोजित की गई। गोष्ठी में पत्रकारों ने “The media’s Role in nation building” विषय पर विचार रखे और पत्रकारिता के वर्तमान स्वरूप व उनकी चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। वहीं मीडिया के स्वतन्त्रता एवं निष्पक्षता पर जोर दिया। गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश चंद्र पांडे व संचालन सूचना अधिकारी सुन्दर कुमार ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *