बागेश्वरः 06 करोड़ की लागत से कपकोट विधासभा की सड़कें संवरेंगी

विधायक सुरेश गढ़िया बोले, जल्द निविदा कराई जाएगी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः 06 करोड़ की लागत से कपकोट विधानभा की सड़कें संवरेंगी। दो सड़कों के दूसरे चरण के लिए वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। अब 22 साल से अधूरी धरमघर-माजखेत सड़क का मिलान हो जाएगा। यह सड़क पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी के गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है। ठेकेदार की हीलाहवाली के चलते सड़क नहीं बन पाई थी। राज्य योजना अंतर्गत जनपद बागेश्वर के कपकोट विधानसभा में 2 निर्माण कार्यों (द्वितीय चरण) को मिली वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति मली है। इसमें 281.50 लाख की लागत से बन रहे खड़लेख भनार मोटर मार्ग के किमी 10 से आगे धमरघर माजखेत मोटर मार्ग घुरड़िया बैंड तक मिलान होगा।
इसके अलावा 237.70 लाख से बन रहे खड़लेख-भनार-डाना-टिकटा मोटर मार्ग शामिल है। घरमघर-माजखेत मोटर मार्ग का मिलान 22 साल से नहीं हो पाया है। गत वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में यह प्रमुख मुद्दा भी रहा। सड़क के अभाव में लोग मरीजों को मुख्य मार्ग तक डोली में लाते हैं। सड़क के लिए आंदोलन भी किया, लेकिन अब ग्रामीणों की मांग पूरी हो गई है। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने बताया कि दोनों सड़कों के मिलान कार्य के लिए जल्द निविदा कराई जाएगी। विधानसभा चुनाव के दौरान जो वादे लोगों से किए गए थे वह पूरे हो रहे हैं। क्षेत्र का लगताार विकास किए जाएगा।