सितारगंज न्यूज़ : प्रधानों ने बैठक कर पांच प्रस्ताव किए पास
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। ग्राम प्रधानों ने बैठक कर पांच प्रस्ताव पास किए। साथ ही सरकार से मांगों का निस्तारण करने की मांग की गई।
शुक्रवार को ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष भास्कर सम्मल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि मनरेगा, 14वें और 15वें वित्त आयोग की धनराशि को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा प्रधान संघ के आय व्यय का ब्योरा रखा गया। प्रधानों ने कहा कि वन भूमि पर वर्षों से रहे ग्रामीणों को सरकारी आवास, शौचालय आदि की सुविधा दी जाए। इस दौरान प्रधानों का मानदेय बढ़ाने की मांग की गई। प्रधानमंत्री सड़क योजना से कई वर्ष पूर्व निर्मित सड़के खस्ता हाल हो गई हैं। इनको लोनिवि को हस्तांतरित कर मरम्मत कराई जाए। कहा कि अंत्योदय कार्ड के सत्यापन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहयोग नहीं कर रहीं। इसकी शिकायत अधिकारियों से की जाएगी। इस मौके पर सुखविंदर सिंह मोमी, लक्खा सिंह, नारायण सरदार, जसपाल सिंह, भारती देवी, रीनू देवी, रंजीत कौर, जसविंदर कौर, पार्वती देवी, ममता आदि थे।