AlmoraUttarakhand
सराहनीय : द प्रेम रावत फाउंडेशन अल्मोड़ा शाखा ने पीएम रिलीफ फंड को दिये 60 हजार, डीएम को सौंपा चैक
अल्मोड़ा। कोराना वायरस (कोविड-19) महामारी को देखते हुये अनेक लोगों द्वारा जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री राहत कोष, मुख्यमंत्री राहत कोष व जिला प्रशासन द्वारा संचालित रोटी बैंक हेतु आर्थिक मदद की जा रही है। महामारी के चलते आर्थिक सहायता देने के लिए जनपद से विभिन्न संगठनों के लोग व अन्य लोगों द्वारा बढ़—चढ़ कर इस मुहिम में जुडते हुये आर्थिक सहायता की जा रही है। इसी क्रम में द प्रेम रावत फाउंडेशन शाखा अल्मोड़ा द्वारा सहयोग राशि रुपया 60,000 (रुपया साठ हज़ार) जिलाधिकारी अल्मोड़ा को प्रधानमंत्री राहत कोष हेतु दिया गया। इस अवसर पर देव सिंह टंगड़िया, महेश चंद्र पांडे, संजय पांडे आदि उपस्थित थे। जिलाधिकरी द्वारा द प्रेम रावत संस्था का आभार व्यक्त किया गया।