सोमेश्वर: दुखड़ों को लेकर प्रधानों ने बुलंद की आवाज
सीएनई संवाददाता, सोमेश्वर
30 अगस्त 2020
ग्राम प्रधान संगठन सोमेश्वर का अपनी मांगों को लेकर चल रहा धरना रविवार को भी जारी रहा। शहीद स्मारक पर चल रहे इस धरने में प्रधानों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की।
गौरतलब है कि जल जीवन मिशन के कार्यों को ठेकेदारी प्रथा से हटाकर ग्राम पंचायत स्तर से कराने और मनरेगा के कार्य दिवसों की संख्या बढ़ाने तथा मजदूरों की प्रतिदिन की मजदूरी में इजाफा करने तथा ग्राम प्रधानों को सम्मानजनक मानदेय प्रदान करने की मांगों को लेकर संगठन अड़ा है। साथ ही संगठन द्वारा सोमेश्वर में आधार कार्ड सेंटर को नियमित संचालित करने की मांग भी की जा रही है। प्रधानों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती, तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। रविवार को धरने में रणजीत सिंह नयाल, कैलाश जोशी, सुनीता जोशी, विनोद बोरा, पवन जोशी, रवि किशन, कुंदन सिंह बोरा, जगदीश कुमार, कविता राना, हेमा नेगी, रेखा देवी, मनीषा देवी, पुजा देवी, भावना मेहरा, रामेश सिंह भकुनी शंकर मेहरा आदि शामिल थे।