—जन अधिकार मंच के संयोजक त्रिलोचन ने उठाई आवाज
—अब गड्ढे पाटने व हाटमिक्स करने का आश्वासन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अगर गड्ढा मुक्त और सुविधाजनक सड़कों का सच देखना है, तो नगर के पांडेखोला बायपास से शैल तक की सड़क का नजारा देखिए। जिससे सच्चाई खुद—ब—खुद सामने आ जाएगी। हालत ये है कि ये सड़क विगत दो—तीन सालों से अपनी दुर्दशा पर आसूं बहा रही है, जबकि यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत आती है।
यह सड़क लंबे समय से बदहाली व अनदेखी का दंश झेल रही है। जिसका सीधा खामियाजा चालकों व यात्रियों को झेलना पड़ रहा है और आए दिन दोपहिया वाहन इसमें गिरकर चालक चोटिल हो रहे हैं। वहीं यात्री धूल फांके बिना इस सड़क से गुजर नहीं सकते। वहीं सड़क किनारे स्थित दुकानों के लोग दुकान से धूल साफ करते थक रहे हैं। सड़क का जगह—जगह डामर उखड़ चुका है और जगह—जगह गड्ढे बने हैं। सड़क की दशा की ओर जन अधिकार मंच अल्मोड़ा ने ध्यान खींचा है।
मंच के संयोजक त्रिलोचन जोशी ने इस संबंध में जिलाधिकारी वन्दना सिंह से वार्ता की है। इस पर जिलाधिकारी ने सड़क की दुर्दशा पर एनएच के अधिशासी अभियन्ता महेन्द्र कुमार को निर्देश दिए कि तत्काल सड़क में बने गड्ढों को पाटा जाए और उसमें हाटमिक्स किया जाए। दूसरी ओर एनएच के अधिशासी अभियन्ता ने त्रिलोचन जोशी से अगले हफ्ते से सड़क मार्ग में गड्ढों को भरने और इस माह के अंत में हाटमिक्स करने का ठोस आश्वासन दिया है। इसके लिए श्री जोशी ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया है।
यह भी पढ़िए — स्वास्थ्य विशेष: मानसिक रूप से रहें स्वस्थ, इन विकारों को भगाएं दूर (जानिये पूरी बात)