अल्मोड़ा: राम राज्याभिषेक का​ विहंगम दृश्य रहा खासा आकर्षण

✍️ सरकार की आली/खोल्टा में रामलीला मंचन का रंगारंग समापन ✍️ विभिन्न पात्रों को बांटे पुरस्कार, वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: नगर के…

राम राज्याभिषेक का​ विहंगम दृश्य रहा खासा आकर्षण



✍️ सरकार की आली/खोल्टा में रामलीला मंचन का रंगारंग समापन
✍️ विभिन्न पात्रों को बांटे पुरस्कार, वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: नगर के लोअर माल रोड से सटे सरकार की आली/खोल्टा में रामलीला मंचन का रंगारंग समापन हो गया है। पिछले 10 दिनों से चले शानदार रामलीला गत रविवार रात राम राज्याभिषेक के साथ संपन्न हुई। आरती के बाद रंगारंग कार्यक्रमों के बीच पात्रों को अतिथियों के हाथों पुरस्कार वितरण किया गया। इस बार खास बात यह रही कि यहां मंचन में अभिनय में महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी पहली नवरात्र से सरकार की आली में रामलीला का सफलतापूर्वक मंचन चला। इस दौरान कई अतिथियों समेत बड़ी संख्या में दर्शक इस मंचन के गवाह बने। गत रविवार रात राम राज्याभिषेक आयोजित हुआ। जिसमें तमाम अतिथियों व दर्शकों ने राम दरबार की आरती उतारी और प्रसाद वितरण के साथ ही सामूहिक रुप से भजन गाए गए। इसके बाद नन्हे बच्चों ने मनमोहक रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। जिसमें गीत व नृत्य पेश किए गए। इसके साथ ही रामलीला में सुंदर अभिनय के लिए सभी पात्रों को रामलीला कमेटी की ओर से पुरस्कार वितरित किया गया। इनके अलावा कई वरिष्ठजनों एवं रामलीला आयोजन में उत्कृ​ष्ट सहयोग प्रदान करने वाले लोगों को रामलीला कमेटी की ओर से शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शानदार संचालन कमेटी सचिव योगेश नयाल ने किया। इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अनिल गुरुरानी, उपाध्यक्ष भुवन पंत व हरीश जोशी, महिला उपाध्यक्ष सरस्वती आर्य, सचिव योगेश नयाल, उप सचिव संदीप किरमोलिया, प्रधान धीरेंद्र गैलाकोटी, शेखर जोशी, भगवत सिंह रावत, अमित बिष्ट, कौशल भट्ट, उमेश चंद्र जोशी, हरिदत्त जोशी, हरी सिंह बिष्ट, हरीश भगत, देवेंद्र नयाल, जीवन जोशी, हरीश भट्ट, हेम चंद्र पांडे, अरुणेंद्र तिवारी, कैलाश स्यूनरी आदि कई लोगों ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
इन्होंने किया शानदार अभिनय


भूमिका कांडपाल— राम, रितिका कांडपाल— लक्ष्मण, प्रिया मेहता— सीता, उमेश चंद्र जोशी— हनुमान, हेम चंद्र पांडे— दशरथ व जनक, आशुतोष शाह— रावण, रिया जोशी— कैकेई, तनिष्का चिलवाल व विशाखा जलाल— शूर्पनखा, संतोष सिंह मेहरा— मारीच, सौरभ बिष्ट— अक्षय कुमार, शुभम जोशी— अंगद, विनोद बिष्ट— मेघनाद, योगेश नयाल— सुषेन वैद्य, गौतम खुल्बे— बाली, नमन उपाध्याय— सुग्रीव, मयंक नेगी— मकरध्वज, अंकित जोशी— अहिरावण, राजेश जोशी— परशुराम, कुमकुम मनराल— भरत, राहुल पांडे— शत्रुघ्न, तारा नैनवाल— शबरी, तारा नैनवाल— ताड़िका, पारुल उप्रेती— बाणासुर, कैलाश स्युनारी— श्रवण कुमार। इनके अलावा पर्दे के पीछे हारमोनियम पर नितिन रावत, तबले पर अनिल कुमार और मेकअप में यश नेगी ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *