सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत कांडा से बागेश्वर आ रही कार छतीना के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल भर्ती किया गया है।
जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को एक कार संख्या कांडा से बागेश्वर आ रही थी। छतीना के पास कार खाई में गिर गई। इस हादसे में 72 वर्षीय दरबान सिहं पुत्र पदम सिंह निवासी बलदिभिड़ा, बंगचुड़ा के बाएं हाथ व पैर में चोट है। 27 वर्षीय भागवान सिंह पुत्र कुंदन निवासी धपोला तथा 50 साल के कुंदन सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी धपोलासेरा घायल हो गए। सूचना के बाद दमकल विभाग तथा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। टीम ने घायलों को जिला अस्पताल भर्ती किया। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।