शाबास राहुल: भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन ऊंचा किया गांव का नाम

— पगना में खुशी की लहर, ग्राम प्रधान ने गांव में बांटी मिठाई सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर जिले के एक और युवक भारतीय सेना लेफ्टिनेंट बने…


— पगना में खुशी की लहर, ग्राम प्रधान ने गांव में बांटी मिठाई

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर


जिले के एक और युवक भारतीय सेना लेफ्टिनेंट बने हैं। तहसील बागेश्वर के पगना गांव निवासी राहुल मेहता सेना में लेफ्टिनेंट (Lieutenant in Indian Army) बन गए हैं। उनकी सफलता पर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। ग्राम प्रधान ने खुशी में मिष्ठान वितरित किया। गांव से सेना में अफसर बनने वाले युवक को बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है।

कुमाऊं स्काउट से सेवानिवृत्त पगना गांव निवासी अमर सिंह मेहता के पुत्र राहुल ने आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत से 12वीं तक पढ़ाई की। उसके बाद वह दिल्ली विश्वविद्यालय पहुंच गए। वहां से स्नातक किया और सीडीएस की परीक्षा उत्तीर्ण की। बीते शनिवार को देहरादून में आयोजित पासिंग परेड के बाद वह अफसर बन गए हैं। उनकी माता देवकी मेहता गृहणी हैं। पूर्व ग्राम प्रधान राकेश नेगी ने बताया कि उनके दादा स्व. दीवान सिंह सीआरपीएफ में थे, जबकि पिता आर्मी से सेवानिवृत्त होने के बाद डीएससी में हैं। उन्होंने गांव के लिए इसे बड़ी उपलब्धि बताया है। राहुल ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है।

यह भी पढ़ें –

उत्तराखंड के इन तीन लालों ने बढ़ाई 03 गांवों की शान


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *