बहुत हुआ, अब कल से होगी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज
सीएनई रिपोर्टर, गरुड़। उप जिलाधिकारी (SDM) ने तहसील क्षेत्र के विभिन्न विभागों के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में दो-दो हाजिरी रजिस्टर बनाए जाने पर कड़ी फटकार लगाई। साथ ही ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के सख्त निर्देश दिए।
उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा ने विकासखंड कार्यालय पहुंचे। बीडीओ को कमियों को शीघ्र दूर करने को कहा। नगर पंचायत कार्यालय, पशु चिकित्सा कार्यालय, कृषि कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को कमिया गिनाई।
सीएचसी बैजनाथ का निरीक्षण
सीएचसी बैजनाथ में दो उपस्थिति पंजिकाएं मिलने पर उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने शीघ्र एक उपस्थिति पंजिका बनाए जाने के निर्देश प्रभारी चिकित्साधिकारी को दिए।
चिकित्सकों से कहा कि वह बाहर की दवाएं कदापि नहीं लिखें। रात्रि में चिकित्सक व कर्मचारी ड्यूटी में तैनात रहें। अस्पताल में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। मरीजों का बेहतर इलाज करें।