सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
महज दो से तीन दिन की अतिवृष्टि ने जन—जीवन को जहां बुरी तरह प्रभावित किया, वहीं बहुत से लोगों का जीवन असमय ही छीन लिया है। ऐसे में पुलिस व सेना के जवानों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर बहुत सी जानें बचाने में बड़ी भूमिका का निर्वहन किया है। इसी क्रम में सल्ट पुलिस ने आज क्षेत्र में एक आवासीय परिसर ढह जाने के बाद 03 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया है।
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सल्ट में अतिवृष्टि से मकान गिरने से घायल हुए 03 लोगों पुलिस ने किया सकुशल रेस्क्यू कर लिया है। बताया गया है कि आज बुधवार को अनिल कुमार निवासी रुडोली ने फोन द्वारा घटना की सूचना दी। जिसमें बताया गया कि ग्राम रुदौली, सल्ट में प्रेमराम पुत्र स्व. बची राम का मकान गिरने के कारण 03 लोग घायल हो गये हैं।
सूचना पर सल्ट पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घायल प्रेमराम पुत्र स्व. बची राम निवासी, रुडोली, उम्र 52 वर्ष, कमला देवी पत्नी प्रेमराम, उम्र 40 वर्ष, बॉबी कुमार पुत्र प्रेमराम, उम्र 13 वर्ष को रेस्क्यू किया। तीनों घायलों को 108 की मदद से सीएचसी देवायल लाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस टीम में उनि तरन्नुम सईद, हेड कानि. अनवर अहमद, होम गार्ड मनोज शर्मा व संदीप कुमार शामिल रहे।