Big News : आ गई रूसी दवा स्पूतनिक की पहली खेप, कंपनी का दावा है सिंगल डोज में हारेगा कोरोना

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को मारने वाली रूसी वैकसी स्पूतनिक की लाइट वर्जन सिंगल डोज की पहली खेप भारत पहुंच चुकी है। वैक्सीन को बनाने वाली कंपनी ने दावा किया है कि स्पूतनिक वी का लाइट वर्जन सिंगल डोज में ही कोरोना वायरस को मिटा डालेगा।
कंपीन दावा कर रही है कि उसकी यह लाइट वर्जन वैक्सीन तो भारत में लग रहे दो डोज वाले टीकों की तुलना में अधिक असरदार है।
स्पूतनिक ने कहा कि वैक्सीन के लाइट वर्जन की प्रभावकारिता ओवरआल 79.4 फीसदी रही है। 91.7 फीसदी लोगों में मात्र 28 दिन के भीतर वायरस से लड़ने की एंटीबॉडी बन गई। कंपनी ने कहा कि 100 फीसदी लोग जिनके शरीर में पहले से इम्यूनिटी थी उनको वैक्सीन लेने के बाद शरीर का एंटीबॉडी लेवल 10 दिन में 40 गुना बढ़ गया
Big Breaking : उत्तराखंड में कहर बरपा रहा कोरोना, आज मिले 8 हजार 517 नए संक्रमित, 151 की गई जान
बता दें कि रूस की कोरोना वायरस वैक्सीन स्पूतनिक वी के इस्तेमाल के लिए भारत सरकार ने भी मंजूरी दे दी है। रूसी वैक्सीन स्पूतनिक V की पहली खेप पहुंची भारत पहुंच गई है। 1.5 लाख डोज लेकर रूसी विमान शनिवार को करीब 4 बजे हैदराबाद में लैंड किया।
देखना यह है कि भारत में अब यह रूसी वैक्सीन कोरोना के खात्मे के लिए कितनी असरदार होगी ?