बागेश्वर: हिमांशु व मोहित की जोड़ी के नाम रहा फाइनल मुकाबला

👉 दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिला बैटमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में यहां आयोजत दो दिनी बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन हो…

हिमांशु व मोहित की जोड़ी के नाम रहा फाइनल मुकाबला

👉 दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिला बैटमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में यहां आयोजत दो दिनी बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन हो गया है। हिमांशु तिवारी व मोहित तिवारी की जोड़ी ने ओपन मेन्स डबल्स का फाइनल मुकाबला जीता। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

इंडोर स्टेडियम में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीआरएस पाल ने कहा कि बागेश्वर में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। बैडमिंटन खेल आज रोजगार का जरिया बनता जा रहा है। लक्ष्य सेन इसका जीता जागता उदाहरण है। इसके बाद ओपन मेन्स डबल्स फाइनल मुकाबला खेला गया। हिमांशु तिवारी व मोहित तिवारी की जोड़ी ने विनोद दानू व गर्वित लोहनी की जोड़ी को पराजित किया। इसी तरह 70 प्लस आयु वर्ग के डबल्स फाइनल में मनीष पांडे व हिमांशु तिवारी की जोड़ी ने मोहित तिवारी व वीरेंद्र चौहान की जोड़ी को हराया। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय बॉक्सिंग कोच सुंदर सिंह गड़िया ने सभी से बड़ा लक्ष्य लेकर चलने की अपील की। इस मौके पर संतोष खेतवाल, धर्म कोरंगा, कमल कर्म्याल व संजय वर्मा, शंकर गड़िया आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *