हल्द्वानी न्यूज : कालाढूंगी, हल्द्वानी और कोटाबाग के किसानों ने इंदिरा हृदयेश को सौंपा अपनी परेशानियों को लेकर सीएम के नाम लिखा ज्ञापन

हल्द्वानी। हल्द्वानी, कालाढूंगी और कोटाबाग के किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव महेश शर्मा के नेतृत्व में आज सदन में नेता प्रतिपक्ष…




हल्द्वानी। हल्द्वानी, कालाढूंगी और कोटाबाग के किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव महेश शर्मा के नेतृत्व में आज सदन में नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने लॅक डाउन की वजह से किसानों के सामने आ रही समस्याओं से उन्हें अवगत कराया और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उन्हें सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि भावरी क्षेत्र कालाढूंगी और कोटाबाग में किसान प्याज की अच्छी खेती करते हैं। लॉक डाउन के कारण प्याज के दाम किसान को ठीक नहीं मिल रहे हैं इसलिए प्याज किसानों के कमरों में ही भरा हुआ है और अब बारिश का मौसम शुरू होने वाला है ऐसे में किसानों का सारा प्याज सड़ जाएगा।
किसानों ने एक अन्य समस्या बताते हुए ज्ञापन में लिखा है कि कोटाबाग, कालाढूंगी और बैलपड़ाव क्षेत्र में अधिकतर भूमि पर आम व लीची के बागीचे हैं जिन्हें बागवान ठेकेदारों को बेचा करते हैं। लॉक डाउन के कारण ठेकेदार इन बागीचों को खरीदने को तैयार ही नहीं है। ऐसे में किसानों के सामने बड़ी आर्थिक समस्या आ खड़ी हुई है।
उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि इस क्षेत्र में कई पालीहाउस भी हैं जिनमें किसान फूलों की खेती करते हैं, लेकिन लॉक डाउन ने फूलों के व्यापार को पूरी तरह से चौपट करके रख दिया है। ऐसे में किसान आर्थिक संकट में जा फंसे हैं। इसके अलावा गेंहू की फसल कटते समय बारिश ने आधी से ज्यादा फसल बर्बाद कर दी।

सीएनई मीडिया हाउस के कैश प्राइज प्रतियोगिता घर बैठे जीतो का पांचवां सवाल देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

http://creativenewsexpress.com/ghar-baithe-jeeto-contest/

ज्ञापन में मांग की गई है कि सब्जी उत्पादकों, आम लीची के बागवानों, फूल उत्पादकों व किसानों की आर्थिक समस्या को देखते हुए सरकार को कम से कम दस हजार और किसानों को हुए नुकसान का आंकलन करके नुकसान के हिसाब से किसान की भरपाई करनी चाहिए।
ज्ञापन देने वालों में हरिपुर नायक के पूर्व प्रधान पूरन सिंह खनी, आनंदपुर के कुंदन सिंह बोरा,नीरज रैक्वाल और अर्जुन बिष्ट आदि शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *