Almora Breaking: मेले का लुत्फ उठाने गए बुजुर्ग ने करा दी सगे संबंधियों व पुलिस की फजीहत

—रात वापसी में राह भटककर हो गए गुम, पुलिस ढूंढ निकालासीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाद्वाराहाट के स्याल्दे बिखौती मेले का लुत्फ उठाने गए एक बुजुर्ग ने सगे…

—रात वापसी में राह भटककर हो गए गुम, पुलिस ढूंढ निकाला
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
द्वाराहाट के स्याल्दे बिखौती मेले का लुत्फ उठाने गए एक बुजुर्ग ने सगे संबंधियों व पुलिस की फजीहत करा दी। दरअसल, वे मेले से रात वापसी राह भटककर गुमशुदा बन गए। जब सगे संबंधितयों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई, तो पुलिस ने गांव—गांव मेंं कांबिंग की और कुछ ही घंटों में उन्हें सकुशल ढूंढ निकाला।

द्वाराहाट थानांतर्गत ग्राम हाट निवासी अनिल पाण्डे पुत्र गोकुलानन्द पाण्डे ने गुमशुदगी दर्ज कराई कि उनके 62 वर्षीय ताऊ पूरन चन्द्र पाण्डे पुत्र भोला दत्त पाण्डे निवासी ग्राम पिपलटाना (गगास) द्वाराहाट गत 15 अप्रैल को अपने घर से स्याल्दे बिखौती मेला में गए थे, लेकिन तब से घर वापस नहीं आए। इस पर थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने उप निरीक्षक संतोष देवरानी को मामले की जांच सौंपी। श्री देवरानी ने आज प्रात: से अपनी पुलिस टीम व 46 बटालियन बी COY PAC जवानों के साथ सुनौली, तल्ली सुनौली, उभ्याड़ी के जंगल व गधेरों में तलाश के लिए सघन काम्बिंग अभियान चलाया। करीब तीन घण्टे की ढूंढखोज के बाद गुमशुदा पूरन चन्द्र पाण्डे को ग्राम तल्ली सुनौली क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया गया।

पूछताछ में पूरन चंद्र पांडे ने बताया कि 15 अप्रैल को मेले में काफी देर हो गयी थी और रात लौटते वक्त वे राह भटक गए। इसके साथ ही रात उन्हें काफी बुखार आ गया था, जिसके चलने की सामर्थ्य नहीं रही। तो उन्होंने तल्ली सुनौली क्षेत्र में ही रात काटी। बहरहाल पुलिस उन्हें थाने लाई और उनके सगे संबंधी अनिल पाण्डे व अन्य को बुलाकर उनके सुपुर्द किया। सगे संबंधियों ने पुलिस का आभार जताया। पुलिस टीम में एसआई संतोष देवरानी के साथ कांस्टेबल मो. शाहिद, गिरीश लाल, पीएसी के बालम सिंह, नवीन चन्द्र, हरगोविन्द प्रसाद आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *