ब्रेकिंग न्यूज : चारों धामों के दरवाजे बाहरी राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए भी खुले, लेकिन यह रहेंगी शर्तें

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के बाहर के लोगों को भी चारधाम यात्रा के लिए सशर्त अनुमति दी है। इसके लिए उन्हें उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम…

चारधाम यात्रा दो दिन के लिए स्थगित, सीएम ने श्रद्धालुओं से की अपील

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के बाहर के लोगों को भी चारधाम यात्रा के लिए सशर्त अनुमति दी है। इसके लिए उन्हें उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर पास बनवाना पड़ेगा। बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही बाहरी प्रदेशों से आने वाले चारधाम यात्रियों के लिए एसओपी जारी की गई है।

गाइडलाइन के अनुसार ऐेसे लोगों को ही चारधाम यात्रा की इजाजत होगी जिन्होंने आईसीएमआर द्वारा अधिकृत लैब से उत्तराखंड आगमन से 72 घंटे पहले आईसी पीसीआरा टेस्ट करवाया और उसका कोरोना जांच परिणाम निगेटिव आया हो। ऐसे लोग बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण के बाद कोरोना जांच का निगेटिव प्रमाणपत्र, आवेदक की आई व अन्य डाक्यूमेंट भी अपलोड करने होंगे। इसके बाद पा जारी होने पर ही वह व्यक्ति चारधाम यात्रा कर सकेगा।

? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?

ऐसे लोग जिनके पास उत्तराखंड में प्रवेश से 72 घंटे पूर्व को कोरोना टेस्ट सर्टिफिकेट नहीं होगा। उन्हें यात्रा की इजाजत इस शर्त पर दी जाएगी कि उन्होंने उत्तराखंड में प्रवेश के बाद क्वारेंटाइन अवधि उत्तराखंड राज्य में ही पूर्ण की हो। ऐसे लोगों को क्वारेंटाइन सफलता प्रमाणपत्र बोर्ड की वेबसाईट पर अपनी आई के साथ अपलोड करके पास हासिल करना होगा। यात्रा पर आने वाले लोगों को पूरी यात्रा अवधि में अपने पास प्रमाणपत्र व अपनी आईडी की मूल कापी रखनी होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *