✍️ स्थलीय निरीक्षण जल्द उपयोग में लाने की कार्यवाही के निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई में सोमवार को जिला मुख्यालय में स्थित संस्कृति विभाग के ऑडिटोरियम का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। ऑडिटोरियम काफी सालों से खाली और वीरान पड़ा है और पूरे परिसर में झाड़ियां उगी हुई है। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि नगर क्षेत्र के इकलौते ऑडिटोरियम का सदुपयोग कर उचित इस्तेमाल के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए। साथ ही मिनी सिनेमा हॉल के प्रयोग के लिए भी यदि ऑडिटोरियम का उपयोग हो सकता है तो उस दिशा में भी अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए तथा आडिटोरियम का जनहित में उपयोग के लिए चर्चा की जाए ताकि इसका लाभ प्रत्येक वर्ग को मिल सके।
जिलाधिकारी ने आडिटोरियम में बने मंच,दर्शक दीर्घा व कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने आडिटोरियम के अधूरे कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं साथ ही मंच को ठीक करने और दर्शक दीर्घा में बैठने की व्यवस्था के कार्य यथा समय पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ऑडिटोरियम परिसर के बाहर उगी झाड़ियों को काटने के साथ ही पूरे परिसर की सफाई व्यवस्थाएं दुरुस्त रखना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि ऑडिटोरियम में बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही जिलाधिकारी ने परिसर की नियमित सफाई करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीडीओ आरसी तिवारी,एसडीएम मोनिका सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।