NainitalUttarakhand

भीमताल : जिलाधिकारी पहुंचे खिलाड गांव, किया शिकायतों का निस्तारण

भीमताल/नैनीताल। कोरोना लॉकडाउन के कारण बाधित हुए बहुउददेशीय शिविर जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा पुनः शुरू कर दिये गये है। स्थितियां सामान्य होने की ओर अग्रसर होने पर आनलॉक हुआ जिसके मददेनजर जिलाधिकारी सविन बंसल ने विकास खण्ड बेतालघाट के दुर्गम ग्राम खिलाड में शुक्रवार को विशेष शिविर आयोजित कर ग्रामीण इलाके के वाशिंदो का दुख-दर्द जाना और उनके क्षेत्र की अनेको समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। भोर की किरण के साथ ही जिलाधिकारी ने प्रातः 7 बजे से खिलाड के लगभग 12 किमी दुर्गम एवं पहाडी रास्ते की खडी चढ़ाई पार करते हुए अपनी मौजूदगी खिलाड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दर्ज कराई। उनके साथ जिले के आला अफसर भी शिविर में पहुंचे। जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर बुजुर्ग बच्चे महिलाये खुशी से झूम उठे और उन्होंने गर्मजोशी के साथ युवा जिलाधिकारी का भव्य स्वागत किया। शुक्रवार की भोर से ही जिलाधिकारी खिलाड में जाने के लिए तत्पर दिखे।

राजकीय उच्ततर माध्यमिक विद्यालय खलाड में आयोजित बहुउददेशीय शिविर में जिलाधिकारी सविन बंसल ने क्षेत्रवासियों की मांग पर रा.उ.मा वि. खलाड में एक लाइब्रेरी कक्ष, विद्यालय की चाहरदीवारी, एक कम्प्यूटर जिला योजना से स्वीकृति किये तथा राष्ट्रीय पोषण मिशन के अन्तर्गत 7 आंगनबाडी केन्द्रो में वॉलपेटिंग एवं फर्नीचर हेतु 5-5 हजार रूपये की स्वीकृति भी दी साथ ही क्षेत्रवासियों की मांग पर एएनएम सेन्टर हेतु शासन को स्वीकृति हेतु पत्र लिखने के निर्देश अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने दूरस्थ क्षेत्र की जनता से संवाद करने व उनकी समस्याओ के निस्तारण हेतु दूरस्थ क्षेत्रों में शिविरो का आयोजन लगातार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र की जनता सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी कम होने के कारण लाभ से वंचित रहती है। इसलिए ऐसे शिविरों से उन्हें जहां सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हो पाती है साथ ही उनकी समस्याओं का भी मौके पर निस्तारण होता है। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्रों का नियमित भ्रमण करें और जनसंवाद कर उनकी समस्यायें सुनें व उनका त्वरित निस्तारण भी करना सुनिश्चित करें ताकि दूरस्थ गरीब जनता को तहसील, ब्लाक व जिला मुख्यालय के चक्कर ना काटने पडें।

देहरादून न्यूज : बंशीधर भगत ने किया 28 विभागों के संयोजकों व सहसंयोजकों का ऐलान, देखें सूची

बहुउददेशीय शिविर मे लगभग 67 समस्यायें पंजीकृत हुई जिसमें से अधिकतर समस्याओ का मौके पर निस्तारण किया गया शेष शिकायतों को सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को भेजे गये। जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्देश दिये कि शिविर में आयी समस्याओं को त्वरित निस्तारण कर उन्हे अवगत करायें। शिविर में आंगनबाडी बच्चो को बंसल द्वारा स्वच्छता किट वितरित किये गये तथा सात आंगनबाडी कार्यकत्रियों को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत 5 महिला स्वयं सहायता समूह स्वयं सहायता समूह जागरूक, स्वयं सहायता समूह पार्वती, स्वयं सहायता समूह गायत्री, स्वयं सहायता समूह आरती तथा स्वयं सहायता समूह चमेली को 1-1 लाख के सीसीएल चैक वितरित किये गये।
शिविर में 115 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण, 23 आधार संशोधन एवं 2 नये आधार कार्ड बनाये गये, 22 आधार हेतु आवेदन लिये गये। पूर्ति विभाग गया 3 राशन कार्ड संशोधन किये गये, 1 विकलांग प्रमाण पत्र जारी किया गया, 7 लोगों को श्रम कार्ड बनवाने हेतु आवेदन फार्म भरवाये गये, 18 सेवायोजन फार्म भरे गये, 2 दिव्यांग विशिष्ट पहचान पत्र, 3 विधवा पेंशन फार्म भराये, 7 पेंशन सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण किया गया और 22 विभिन्न पेंशन फार्म वितरित किये गये तथा 7 आय, 1 स्थाई, 1 जाति, 38 बीपीएल फार्म भरे गये तथा 13 परिवार रजिस्टर नकल वितरित किये, 3 वोटर आईडी फार्म भरवाये गये, कृषि, उद्यान विभाग द्वारा 8 लोगो को कृषि यंत्र दिये तथा 17 काश्तकारो को बागवानी एवं कृषि के बारे मे जानकारियां दी गई। जलसंस्थान एवं विद्युत विभाग द्वारा 6-6 बिल जमा किये गये तथा जलसंस्थान द्वारा 1 जलसंयोजन दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती