सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कोविड वैक्सीनेशन में बागेश्वर जिले को प्रदेश में पहला स्थान मिला है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी एवं उनकी टीम को बधाई दी है।
कोविड वेक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी सहित उनकी पूरी टीम को बागेश्वर जनपद में कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज लगाने पर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी। उन्होंने बताया कि जनपद बागेश्वर में 1 लाख 72 हजार 210 लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 1 लाख 76 हजार 776 लोगों को पहली डोज लगाई। 18 आयु वर्ग से ऊपर सभी लोगों को कोविड की पहली डोज लगाने के लक्ष्य को स्वास्थ्य विभाग ने 5 अगस्त को ही पूरा कर लिया। बागेश्वर जिले के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है, हालांकि जिले में स्वास्थ्य विभाग को 7 अगस्त तक 1 लाख 72 हजार 210 लोगों को टीका लगाने का टारगेट मिला था, लेकिन जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 5 अगस्त को ही जिले के सभी 1 लाख 78 हजार 777 लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाकर रिकॉर्ड बना दिया है।
कोरोना वैक्सीन के पहले टीके के शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर बागेश्वर जिले ने नया कीर्तिमान रच दिया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा ने बताया कि जिले में प्रथम डोज के टीकाकरण का काम पूरा हो चुका है। उन्होंने पूरा विवरण बताते हुए कहा कि जनपद के अधिकांश क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण टीकाकरण में लगे कर्मचारियों को कई तरह की दिक्कतों से भी जूझना पड़ा, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अथक परिश्रम करके जनपद ने लक्ष्य को समय से पहले हासिल कर लिया है।
जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों, आशा कार्यकत्रियों, आंगनबाड़ी, टीचर्स, सामाजिक संगठनों व सभी विभागीय अधिकारियों की टीम बनाकर सम्पूर्ण टीकाकरण अभियान को चुनौती के रूप में लिया था, तभी लक्ष्य को हासिल करने में सफलता प्राप्त हुई। इस अवसर पर वीसी में विधायक चन्दन राम दास मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनीता टम्टा, उप जिलाधिकारी काण्डा राकेश चन्द्र तिवारी, कपकोट प्रमोद कुमार, गरूड़ जयवर्द्धन शर्मा, नोडल अधिकारी वैक्सीनेशन प्रमोद जंगपांगी, डॉ हरीश पोखरिया, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भावेश जगरिया, महाप्रबन्धक उद्योग जीपी दुर्गापाल आदि मौजूद थे।