सीएनई रिपोर्टर, देहरादून
यहां परिजनों सहित मसूरी आई एक महिला पर्यटक की अचानक मौत हो गई है। पुलस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस प्रथम दृष्टया तो इसे हृदय गति रूक जाने से हुई मौत मान रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही स्थिति पता लग सकेगी।
UK Breaking : मौसम विभाग ने फिर जारी किया बारिश का अलर्ट, इन जनपदों में Yellow Alert
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी पारूल बंसल अपनी बहन, भाई और भाभी के साथ मसूरी घूमने आई हुई थी। यह लोग विगत कई रोज से मसूरी के एक होटल में रूके हुए थे। आज शनिवार को उन्हें होटल का कमरा छोड़ निकलना था। दिल्ली से उनका वाहन भी पहुंच चुका था। सुबह सब लोग जग गये, लेकिन यह महिला सोई रह गई। जिसके बाद होटल कर्मियों को मामले की सूचना दी गई। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
Uttarakhand Breaking : एसएसपी देहरादून ने किए उप निरीक्षकों के तबादले, देखें लिस्ट
होटल के कर्मचारियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर इस मामले में एसआई प्रमोद कुमार ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि सोते वक्त ही महिला को रात के किसी पल हार्ट अटैक आ गया। फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला के दिल्ली रहने वाले अन्य परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।
Uttarakhand Big News : सरकार ने जारी किया वेतन विसंगति समिति को लेकर नया आदेश
Breaking : यहां सरेराह बाइक सवार युवक को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गम्भीर
नैनीताल ब्रेकिंग : राजभवन मार्ग से गिरा बोल्डर, दर्जनभर मार्ग बाधित, HLD-NAI NH बंद