सीएनई रिपोर्टर, हरिद्वार
यहां सड़क पर पैदल चल रहे पत्रकार का मोबाइल लूट कर बाइक सवार फरार हो गये। पत्रकार ने किसी अन्य वाहन में लिफ्ट लेकर लुटेरों का दो किमी तक पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं लग पाये। मामले की सूचना कोतवाली में दी गई है।
यह घटना गत रात करीब पौने नौ बजे की है। हरिद्वार की बीएचईएल उपनगरी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर 3, के मुख्य द्वार के सामने यह वारदात हुई है। लूट का शिकार बने पत्रकार हिमांशु भट्ट ने बताया कि वह मोबाइल पर बात करते पीएसी गेट की ओर से दिल्ली पब्लिक स्कूल की तरफ हुए पैदल जा रहे थे। इस दौरान अचानक किसी का फोन आया, जैसे ही उन्होंने बात करने के लिए फोन उठाया, पीछे से आ रहे पल्सर सवार तीन युवक उनका मोबाइल लूट कर फरार हो गये।
जिसके बाद उन्होंने किसी युवक से लिफ्ट लेकर भारतीय स्टेट बैंक कि सेक्टर 3 ब्रांच से स्वर्ण जयंती पार्क की ओर भागे लुटेरों का करीब 2 किलोमीटर तक पीछा भी किया, लेकिन वे फरार हो गए। मामले की सूचना रानीपुर पुलिस को देने के साथ ही प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है, लेकिन अभी तक लुटेरों का कोई पता नहीं चल पाया है। पत्रकार के अनुसार पत्रकारिता के विशेष कार्यों के लिए उन्होंने कुछ ही दिन पहले नया वह महंगा मोबाइल लिया था। मोबाइल में कई महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स, समाचार, वीडियो और फोटोग्राफ्स थे। इधर आम नागरिकों में घटना को लेकर रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि धर्म नगरी में आये दिन बदमाश इस तरह की लूट व झपटमारी की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। पुलिस को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।