सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल : भूमि संरक्षण वन प्रभाग नैनीताल के अंतर्गत रामगढ़ रेंज के डहरा अनुभाग में आगामी वनाग्नि सत्र 2026 को देखते हुए एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय अमृतपुर एवं स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित इस बैठक का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों को जंगल की आग (वनाग्नि) से बचाव और सुरक्षा के उपायों के प्रति संवेदनशील बनाना था।
बचाव और सुरक्षा पर चर्चा
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित वन अधिकारियों ने बच्चों को वनाग्नि के कारणों और उससे होने वाले पर्यावरणीय नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वन दरोगा सागर सिंह जीना ने बच्चों को बताया कि कैसे छोटी सी लापरवाही जंगल की आग का कारण बन सकती है और आग लगने की स्थिति में उन्हें अपनी सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करनी चाहिए।
बैठक में विद्यार्थियों और अध्यापकों को निम्नलिखित सुझाव साझा किए गए:
- त्वरित सूचना: जंगल में धुआं या आग दिखने पर तुरंत निकटतम वन विभाग के केंद्र या बड़ों को सूचित करना।
- सावधानी: वनाग्नि काल के दौरान सूखे पत्तों या घास के पास आग का प्रयोग न करना।
- जन-भागीदारी: जंगलों को बचाने में ग्रामीणों और विशेषकर युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका।
इस जागरूकता सत्र में वन विभाग की ओर से वन दरोगा सागर सिंह जीना और वन आरक्षी मनीष पांडे उपस्थित रहे। साथ ही विद्यालय के शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर वनाग्नि नियंत्रण में सहयोग करने का संकल्प लिया।

