✍️ पिता समेत अन्य लोगों का बागेश्वर एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन
✍️ मृतक के पिता का आरोप—हत्या को दुर्घटना दिखाने का प्रयास
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कपकोट थाना क्षेत्रांतर्गत गत दिनों हुई प्रकाश की मौत का मामला लगातार तूल पकड़ते जा रहा है। मृतक के पिता समेत अन्य परिजनों व लोगों ने आज एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। वहीं सभा में वक्ताओं ने कहा कि चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देने के बाद भी पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। उन्होंने जल्द कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
मृतक के पिता कुशल सिंह का कहना है कि चार अक्टूबर को उनका बेटा घर से घूमने गया था। दिनभर वह कहां रहा, यह नहीं मालूम। शाम करीब साढ़े आठ बजे उन्हें बेटे की मौत की सूचना मिली। उन्होंने कहा है कि उनके पुत्र की सुनियोजित तरीके से हत्या कर नामजद लोगों ने उसकी हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए कार को नीचे गिरा दिया। उनके बेटे के गले और चेहरे में नाखून के निशान हैं। उसके साथ के अन्य लोग स्वस्थ्य व सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि वह पहले भी चारों के नाम की तहरीर पुलिस को दे चुके हैं, लेकिन पुलिस मामले में लीपापोती कर रही है। उन्होंने हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में मृतक का भाई पंकज कपकोटी, मृतक के चाचा बलवंत सिंह कपकोटी, हेमू, आनंद कापकोटी, सुंदर बिष्ट, गोपाल सिंह, महमन कपकोट, नवीन कपकोटी, महेश कपकोटी, तारा कपकोटी, मनीष कपकोटी, प्रवीन कपकोटी, हेम कपकोटी, हिमांशु बिष्ट, राजेंद्र कपकोटी, अनिल कपकोटी, गोविंद, खीम सिंह, ललित कपकोटी, हेम कपकोटी, कोरंगा, रवि गढ़िया, हरिश ऐठानी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद बिष्ट आदि शामिल थे। इधर पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी ने कहा कि मृतक के परिजनों से बात करने के लिए कपकोट गया था, लेकिन परिजन बागेश्वर पहुंच गए। उन्हें कपकोट बुलाया गया है। इसके अलावा घटनास्थल का मौका मुआयना किया जाएगा। घटना की पूरी जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।