दर्दनाक : खाई में जा गिरी हल्द्वानी जा रही कार, युवक—युवती की मौत, एक गम्भीर
भवाली से हल्द्वानी जा रही एक कार अनियंत्रित होकर गेठिया पुल से नीचे जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवती गम्भीर रूप से घायल है। घायल युवती को सुबह रेस्क्यू किया गया, वह दो लाशों के साथ रात भर बेहोशी की हालत में कार में ही पड़ी रही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आई टेन कार संख्या डीएल 8 सीए 2634 गत देर रात लगभग दो बजे गेठिया पुलिस से नीचे खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक युवक व युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवती गम्भीर रूप से घायल है।
इधर पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 150 मीटर गहरे पथरीले नाले में जा गिरी। पत्थरों के ऊपर गिरने से कार बुरी तरह से पिचक गई। पुलिस ने जब रेस्क्यू अभियान चलाया तो कार से शाहीन निवासी गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश और शाजिया उम्र 29 वर्ष निवासी दिल्ली और नीलम शर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी पूर्वी दिल्ली को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला।
बताया जा रहा है कि यह तीनों कार के भीतर ही रात भर पड़े रहे। इसी दौरान सुबह के समय एक युवती को होश आ गया। वह जब दहशत से चिल्लाई तो सुबह वहां से गुजर रहे लोगों की नजर उस पर पड़ी और पुलिस को सूचना दी गई।