नई दिल्ली। यहां एक रिहायशी मकान में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। पुलिस ने जब छापा मारा तो संचालिका सहित तीन महिलाओं को रंगे हाथ धर दबोचा।
पूछताछ में इन महिलाओं ने जो कहानी बताई उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। इन महिलाओं का कहना था कि वह कोई शौक से धंधा नही कर रहीं, बल्कि लॉकडाउन में रोजगार चले जाने से चल रही आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए यह काम शुरू कर दिया।
दरअस, यह मामला दिल्ली से सटे नोएडा का है। यहां पुलिस ने सेक्टर-122 के एक मकान पर छापा मारकर वहां कथित रूप से चलाए जा रहे देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ किया है।
Additional Deputy Commissioner (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-122 के सी- ब्लॉक में एक मकान में कथित रूप से देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इसके बाद पुलिस ने सोमवार रात वहां पर छापा मारा।
अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने देह व्यापार के अड्डे की कथित संचालिका और दो युवतियों समेत अन्य लोगों को Arreste किया है। मौके से पुलिस ने कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की हैं। यह छापेमारी Assistant Commissioner of Police Abdul Qadir के नेतृत्व में की गई थी।
पुलिस ने बताया कि यह महिलाएं कई माध्यमों से लोगों से संपर्क कर उनसे मोटी रकम लेते थे।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : सड़क किनारे पड़ा मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस
बागेश्वर: अनियंत्रित कार सरयू नदी में गिरी, तीन लोग गंभीर घायल
नैनीताल जिले में कोरोना कर्फ्यू लागू – जानें गाइडलाइन के महत्वपूर्ण बिंदु
उत्तराखंड : दर्दनाक सड़क हादसा, 200 मी. गहरी खाई में जा गिरी मारूती कार, शिक्षक व उनकी पत्नी की मौत