सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
गत 20 दिन से रामगंगा के सहायक नागाड़ गधेरे में बहे होमगार्ड के जवान राकेश सिंह किरौला का शव आज जैनल के निकट जैनल स्थित नदी में उतराता मिला है।
उल्लेखनीय है कि गत 27 जुलाई को थाना चौखुटिया में तैनात होम गार्ड 24 वर्षीय राकेश किरौला पुत्र मोहन सिंह किरौला, निवासी ग्राम सोनगांव, तहसील चौखुटिया नागाड़ गधेरे को पार करते समय स्कूटी संख्या यूके 01 सी 7131 सहित बह गए थे। यह दुर्घटना तब हुई जब वह नाइट ड्यूटी पूरी कर तहसील मुख्यालय से लगभग तीन किमी दूर सौनगांव स्थित घर लौट रहा थे। उनकी स्कूटी रामगंगा नदी के किनारे पड़ी मिली है, जिससे उनके रामगंगा नदी में बहने का अंदाजा लगा था।
जिसके बाद से राकेश किरौला की ढूंढ़खोज के लिए चौखुटिया पुलिस, एसडीआरएफ तथा एनडीआरएफ की टीमें लगातार सर्च अभियान में जुटी रहीं, किंतु होमार्ड का कोई पता नहीं लग पा रहा था। आज 15 अगस्त, रविवार को निकट से गुजर रहे खच्चर वाले की नजर शव पर पड़ी तो उसने स्थानीय नागरिकों को इसकी जानकारी दी। उसका शव क्षत—विक्षत हालत में मिला है, लेकिन बेल्ट व यूनिफॉर्म से पहचान सम्भव हो पाई है।