HomeBreaking Newsकाम की खबर : 12 नवंबर तक भवाली-नैनीताल-टांकी-किलबरी-पंगोट मोटर मार्ग से गुजरना...

काम की खबर : 12 नवंबर तक भवाली-नैनीताल-टांकी-किलबरी-पंगोट मोटर मार्ग से गुजरना हो तो इस खबर को अवश्य पढ़ लें

हल्द्वानी। लोक निर्माण विभाग द्वारा भवाली-नैनीताल-टांकी-किलबरी-पंगोट मोटर मार्ग में नवीनीकरण कार्य के दृष्टिगत 12 नवम्बर तक इस मार्ग पर यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। लोनिवि के अधिशासी अभियंता ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इस मार्ग को निर्धारित समय के लिए बंद रखने की इजाजत मांगी थी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने उनका आ ग्रह स्वीकार कर लिया है। अब नवीनीकरण कार्य हेतु भवाली-नैनीताल-टाॅकी-पंगोट मोटर मार्ग 12 नवम्बर तक पूर्वान्ह 10 बजे से 11 बजे तक, फिर दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक, तत्पश्चात अपरान्ह 2 बजे से 3 बजे तक तथा सायं 4 बजे से 5 बजे तक यातायात बन्द रहेगा।

हल्द्वानी ग्रामीण क्षेत्र में 48364 उपभोक्ता दबाए बैठे हैं बिजली विभाग के 51 करोड़ 36 लाख रुपये, आरटीआई एक्टिविस्ट गोनिया को मिली जानकारी

उन्होंने लोनिवि के अभियंताओं को निर्देश दिए कि वे सड़क नवीनीकरण कार्य को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें ताकि यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत निर्गत दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए कार्य सम्पादित कराये जायें तथा मार्ग में दिशा सूचक एवं नोटिस बोर्ड लगाये जायें। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्य करते समय सुरक्षा मानको पर विशेष ध्यान दिया जाये और इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि वे सड़क नवीनीकरण कार्य में सहयोग करें ताकि कार्य समय से पूर्ण हो सके।

खबरों को अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे
Link

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments