BageshwarBreaking NewsUttarakhand

बागेश्वर: साइबर सेल के प्रयासों से खाते में वापस आई 1.17 लाख की रकम

— ठग ने उड़ा ली थी यह धनराशि, एसपी ने जनता को किया सचेत

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
साइबर सैल ने ठगी के शिकार एक व्यक्ति के 1.17 लाख रुपये की धनराशि उनके खाते में वापस कराई है। एसपी अमित श्रीवास्तव ने जिले की जनता को सजग करते हुए कहा है कि साइबर अपराधी सक्रिय हैं, ऐसे में सावधान रहें।

मामले के अनुसार गत 07 अक्टूबर को जीतनगर निवासी रेखा पंचपाल पत्नी स्व. नरेंद्र पंचपाल ने तहरीर दी। जिसमें कहा कि उनके ससुर का यूनियन बैंक में खाता है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके खाते से धोखाधड़ी से 1,17,209 रुपये निकाल लिए हैं। पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन अंकित भंडारी के पर्यवेक्षण में गठित साइबर क्राइम सैल एक्टिव हुआ। आवश्यक व तकनीकी जानकारी जुटाने के बाद कार्रवाई की। शुक्रवार को आवेदनकर्ता को धनराशि रिफंड हो गई। उन्होंने पुलिस का आभार जताया। एसपी ने कहा कि साइबर अपराध घटित होने पर टोल फ्री नंबर-1930 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा नजदीकी थाना और साइबर सैल में मामला दर्ज करें। साइबर सेल की टीम में निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत, उपनिरीक्षक कुंदन रौतेला, आरक्षी चंदन कोहली, इमरान खान आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती