सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष समेत नौ सदस्यों का धरना शनिवार को जारी रहा। जिला पंचायत सदस्यों और कांग्रेस ने संयुक्त रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष का पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत में अनियमितता नहीं होने दी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों का विकास को गहरी चोट पहुंची है और जनप्रतिनिधियों के समस्याओं का समाधान करने में शासन-प्रशासन पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार और युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व में जिपंअ का पुतला फूंका। जिला पंचायत परिसर में जमकर नारेबाजी की गई और कहा कि अनियमितताओं को लेकर जिपंस धरने पर हैं। लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। गांवों के विकास को मिलने वाले धन की लूट मची है। भाजपा सर्मिपत सदस्यों के अलावा अन्य सदस्यों की समस्याएं नहीं सुनी जा रही हैं। भ्रष्टाचार चरम पर है और चेहतों को विकास कार्यों का धन एक तरह से बांटा जा रहा है। गांवों का विकास नहीं होने से जनता भी नाराज है। जिसके कारण उन्हें धरने पर बैठना पड़ा है।
उन्होंने कहा कि यदि जिला पंचायत के कार्यों की जांच नहीं हुई तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। इस दौरान जिपंस हरीश ऐठानी, रूपा कोरंगा, रेखा देवी, इंद्रा परिहार, सुरेंद्र खेतवाल, गोपा धपोला, राजेंद्र टंगड़िया, अंकुर उपाध्याय, दर्शन कठायत, गोकुल परिहार, वीरेंद्र नगरकोटी आदि मौजूद थे।