HomeUttarakhandAlmoraAlmora Big News: 56 लाख रुपये के बहुचर्चित घोटाले में नामजद एवं...

Almora Big News: 56 लाख रुपये के बहुचर्चित घोटाले में नामजद एवं फरार असिस्टेंट डिविजनल मैनेजर चढ़ा पुलिस के हत्थे, सोसायटी की Someshwar Branch में हुआ था यह बड़ा घोटाला, मुख्य आरोपी पहले ही जा चुका जेल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/सोमेश्वर
कैमुना क्रेडिट कोआपरेटिव सोसायटी की सोमेश्वर (अल्मोड़ा) शाखा में हुए 56 लाख रुपये के बहुचर्चित घोटाले का नामजद एवं वांछित आरोपी सोमेश्वर थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया हैं जो मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था और अदालत ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।

अल्मोड़ा जनपद के थाना सोमेश्वर में 17 अक्टूबर 2020 को धारा 406/409/420 भादवि के तहत पंजीकृत मुकदमा तथा धारा—3 यूपीआईडी एक्ट बनाम प्रदीप कुमार अस्थाना आदि मामले में नामज़द एवं वांछित आरोपी दीपक राम पुत्र जोगा राम, निवासी ग्राम बनेगांव, पोस्ट उपराड़ी, तहसील काण्डा, जिला बागेश्वर, हाल निवासी भागीरथी बाईपास मण्डलसेरा निकट पुराना सीएमओ आफिस बागेश्वर को विवेचनाधिकारी राजेन्द्र सिंह बिष्ट (थानाध्यक्ष सोमेश्वर) ने मण्डलसेरा बागेश्वर से ग़िरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा द्वारा 17 जुलाई 2021 को गैर जमानती वारण्ट जारी किया गया था। विवेचनाधिकारी राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी दीपक राम को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।पुलिस की गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेन्द्र सिंह बिष्ट, कांस्टेबिल गोपाल गिरी व सतीश उपाध्याय शामिल रहे।
आखिर क्या था पूरा मामला


मामले के मुताबिक कैमुना क्रेडिट कोआपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के बागेश्वर डिविजन में दीपक राम असिस्टेंट डिविजनल मैनेजर के पद पर कार्यरत था। जो सोसायटी की शाखा सोमेश्वर में हुए करीब 56 लाख रुपये के घोटाले में नामजद था। जिसमें 04 अन्य आरोपी भी नामजद थे, मगर दीपक राम घटना के बाद फरार चल था। मामले पर सोमेश्वर थाने में 17 अक्टूबर 2020 को धारा 406, 409 व 420 भादवि तथा धारा—3 यूपीआईडी एक्ट बनाम प्रदीप कुमार अस्थाना आदि के रूप में मुकदमा पंजीकृत हुआ। विवेचनाधिकारी राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले का मुख्य आरोपी सोसाइटी का मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप कुमार अस्थाना पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है, जो वर्तमान में जिला कारागार अल्मोड़ा में निरुद्ध है। उन्होंने बताया कि आरोपी दीपक राम के खिलाफ थाना सोमेश्वर के अलावा बागेश्वर जिले के थाना कोतवाली बागेश्वर व थाना बैजनाथ तथा पिथौरागढ़ जिले के थाना बेरीनाग में भी अभियोग पंजीकृत हैं।
पुलिस टीम को इनाम


इस बहुचर्चित घोटाले के फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर एसएसपी पंकज भट्ट ने सोमेश्वर पुलिस की सराहना की गयी है और गिऱफ्तारी टीम के उत्साहवर्धन के लिए 1000 रुपये के नगद ईनाम की घोषणा की है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments