सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विकासखंड लमगड़ा अंतर्गत ग्राम सभा नाटाडोल में एक आवारा सांड ने जबरदस्त आतंक मचा रखा है। यह सांड विगत कुछ माह में ही करीब दर्जन भर लोगों पर हमला कर चुका है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर सांड के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
ग्राम प्रधाना नाटाडोल पुष्पा आर्या के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम सभा में सांड के आतंक के चलते लोगों का अकेले घर से निकलना दूभर हो चुका है। यह यह सरकारी स्कूल के शिक्षक, महिला सहित तमाम लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर चुका है। स्कूल आने—जाने वाले बच्चों पर भी यह बेवजह हमला कर देता है। इस संबंध में ग्रामीण जिला पंचायत व अन्य सक्षम अधिकारियों को पूर्व में भी सूचित कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
ज्ञापन में कहा गया है कि सांड लगातार हमले कर रहा है और कभी भी क्षेत्र में कोई बड़ी अप्रिय घटना भी हो सकती है। उन्होंने जिलाधिकारी से इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करते हुए क्षेत्रवासियों को सांड के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।