वन विभाग का सहयोग करें ग्रामीण: ब्लॉक प्रमुख
धारी (नैनीताल)। नैनीताल जनपद के धारी ब्लॉक अंतर्गत मल्ली दीनी क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से गुलदार की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए वन विभाग ने सुरक्षात्मक कदम उठाए हैं। शनिवार को ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रभावित क्षेत्र में पिंजरा स्थापित किया गया और गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कैमरा ट्रैप लगाए गए।

पिंजरा लगाने की कार्रवाई के दौरान ब्लॉक प्रमुख सुश्री भावना आर्या सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीण मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मौके पर ग्राम प्रधान ललित कुमार, बीडीसी सदस्य रेखा देवी, अनिल कुमार तथा भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने आबादी क्षेत्र में गुलदार की दस्तक पर चिंता जताई, जिस पर वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया।
वन विभाग के प्रयासों की सराहना
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सुश्री भावना ने मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए वन विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस कार्य में ग्रामीणों को भी वन विभाग का सहयोग करना चाहिए। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की इस सक्रियता से क्षेत्र में व्याप्त भय के वातावरण में कमी आएगी।
इस अभियान को सफल बनाने वाली विभागीय टीम में वन क्षेत्राधिकारी विजय चन्द्र भट्ट, वन आरक्षी सुनील प्रसाद पुरोहित, उपनल स्टाफ पंकज रैक्वाल, उपनल स्टाफ व वाहन चालक मनोज कैड़ा, उपनल स्टाफ हरेंद्र सिंह अधिकारी, उपनल स्टाफ बबलू कुमार तथा वाहन चालक सुभाष चन्द्र शामिल रहे।

