अल्मोड़ा : बगैर सत्यापन रह रहे बाहरी राज्यों से आए 16 किराएदार गिरफ्तार

📌 मकान मालिकों पर भारी चालान CNE REPORTER Almora. बगैर पुलिस सत्यापन कराये किरायेदारों को रखना 02 मकान मालिकों को बहुत भारी पड़ा है। जहां…

बगैर सत्यापन रह रहे 16 किराएदार गिरफ्तार



📌 मकान मालिकों पर भारी चालान

CNE REPORTER Almora. बगैर पुलिस सत्यापन कराये किरायेदारों को रखना 02 मकान मालिकों को बहुत भारी पड़ा है। जहां मकान मालिकों पर 10-10 हजार रुपये की चालानी कार्यवाही हुई है। वहीं, गैर राज्यों से आए 16 किराएदारों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि एसएसपी अल्मोड़ा रामचन्द्र राजगुरु द्वारा जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु कड़े निर्देश दिए गए हैं। बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, मजदूरों व अन्य का शत-प्रतिशत सत्यापन किया जा रहा है।

बगैर सत्यापन रह रहे 16 किराएदार गिरफ्तार
सांकेतिक फोटो

थानाध्यक्ष का अभियान, किराएदार गिरफ्तार

इसी क्रम में गत दिवस थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार के नेतृत्व में धौलछीना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र सेराघाट में वृहद सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान गैर राज्य के 16 व्यक्ति बिना पुलिस सत्यापन के रहते हुए पाये गये। जिस पर धौलछीना पुलिस द्वारा सभी 16 व्यक्तियों को पुलिस एक्ट के तहत गिरफ्तार करते हुए चालानी कार्यवाही की गयी। साथ ही उक्त व्यक्तियों को बिना पुलिस सत्यापन के अपने मकान में किरायेदार रखने पर संबंधित 02 मकान मालिकों पर पुलिस एक्ट के तहत 10-10 हजार रुपये के कोर्ट चालान की कार्यवाही की गयी।

मकान मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई

इसके उपरांत पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों को किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक किया गया। बिना पुलिस सत्यापन के अपने मकान में किरायेदार रखने पर मकान मालिक के विरुद्ध होने वाली चालानी कार्यवाही की जानकारी दी गई।

यहां देखें गिरफ्तार व्यक्तियों की सूची –

सलीम निवासी शीशगढ़, जनपद बरेली, यूपी

अबरार निवासी बहेड़ी, जनपद बरेली, यूपी

फिरोज निवासी बहेड़ी, जनपद बरेली, यूपी

मौ. माजिद निवासी बहेड़ी, जनपद बरेली, यूपी

साहिद निवासी बहेड़ी, जनपद बरेली, यूपी

जुल्फिकार निवासी बहेड़ी, जनपद बरेली, यूपी

वकील अहमद निवासी बहेड़ी, जनपद बरेली, यूपी

वसीम निवासी किच्छा

समीर निवासी निवासी बहेड़ी, जनपद बरेली, यूपी

आलम निवासी निवासी बहेड़ी, जनपद बरेली, यूपी

मौ. साहिल निवासी किच्छा

शोएब निवासी निवासी बहेड़ी, जनपद बरेली, यूपी

रतन किशोर निवासी बहेड़ी, जनपद बरेली, यूपी

राजेश निवासी, शीशगढ़, जनपद बरेली, यूपी

अरूण निवासी बहेड़ी, जनपद बरेली, यूपी

अभिषेक निवासी चचेट, जनपद बरेली, यूपी

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पहुंचे आपदा कंट्रोल रूम, जिलाधिकारियों को दिए निर्देश


One Reply to “अल्मोड़ा : बगैर सत्यापन रह रहे बाहरी राज्यों से आए 16 किराएदार गिरफ्तार”

  1. Makan malikon ko bhi andar karo. Yah bhi ek apradh hai. Ya challan itna karo ki hosh thhikane aa jaye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *