टिहरी। उत्तराखंड में सुबह से दर्दनाक हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब दुःखद हादसे की खबर टिहरी से आ रही है। यहां ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना मुनिकीरेती के अंतर्गत ब्रह्मपुरी के समीप एक अल्टो कार खाई में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक हादसा मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे एनएच 58 पर ब्रह्मपुरी से आगे श्रीनगर की ओर से ऋषिकेश आ रही एक अल्टो कार संख्या UA-07-Y0229 अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई। कार में एक महिला समेत चार लोग सवार थे, जो शिवपुरी से ऋषिकेश आ रहे थे। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
कार में सवार 56 वर्षीय रामदयाल पुत्र बुद्धि दास निवासी ग्राम चमेली पट्टी दोगी नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल और संजय सजवाण पुत्र रणवीर सिंह सजवाण निवासी चंबा टिहरी गढ़वाल की मौत हो गई। जबकि 30 वर्षीय विकास भट्ट निवासी पावकी देवी पट्टी दोगी नरेंद्र नगर और 22 वर्षीय रीना पंवार निवासी ग्राम चमेली पट्टी दोगी नरेंद्र नगर घायल हो गए।
घायलों का इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा है। ये सभी नरेंद्र नगर के रहने वाले हैं। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू आपरेशन कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। जबकि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
राष्ट्रपति-मोदी ने चंपावत दुर्घटना पर जताया शोक, अनुग्रह राशि देने की घोषणा
सीआरपीएफ के जवानों को चुनावी ड्यूटी पर ले जा रही बस पलटी, 18 जवान घायल
उधम सिंह नगर : सड़क दुघर्टना में पिता-पुत्र की मौत, पत्नी और दूसरा पुत्र गंभीर
उत्तराखंड में एक और हादसा : यहां शिक्षकों की कार गड्ढ़े में गिरी, तीन की मौत – दो घायल
हल्द्वानी : घास काटने गई महिला को बाघ ने बनाया निवाला
उत्तराखंड में बड़ा हादसा – खाई में गिरा बारात से लौट रहा वाहन, 14 लोगों की मौत, चालक सहित दो गंभीर