हल्दूचौड़ : क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर नहीं पहुंच रहे शिक्षक, प्रधानों व ब्लॉक अधिकारियों का आरोप

हल्दूचौड़। विद्यालयों में किए गए क्वॉरेंटाइन में ग्राम प्रधानों का आरोप है कि प्रधानाचार्य व शिक्षा विभाग से उन्हें कोई सहयोग नहीं मिल पा रहा…

हल्दूचौड़। विद्यालयों में किए गए क्वॉरेंटाइन में ग्राम प्रधानों का आरोप है कि प्रधानाचार्य व शिक्षा विभाग से उन्हें कोई सहयोग नहीं मिल पा रहा है। हल्दूचौड़ स्थित कन्या इंटर कॉलेज में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों में लोगों ने कहा कि ब्लाक और ग्राम प्रधानों की व्यवस्थाएं पूरी दुरुस्त हैं व उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानियां नहीं आ रही हैं, वह सभी नियमों का क्वॉरेंटाइन सेंटरों में पालन किया जा रहा है, पर वहीं दूसरी तरफ ग्राम प्रधानों का आरोप है कि ब्लॉक से तो पूरा सहयोग मिल रहा है

पर प्रधानाचार्य व शिक्षा विभाग की किसी भी प्रकार की मौजूदगी विद्यालय में ना होना एक बहुत बड़ा प्रश्न खड़ा करता है कि प्रशासन के द्वारा बार-बार बताए जाने के बाद भी शिक्षा विभाग के अधिकारी व प्रधानाचार्य इन आदेशों का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं। वह अपनी ड्यूटी सही से नहीं निभा रहे हैं वहीं प्रधानों का यह भी कहना है कि ना तो यहां सफाई की कोई सुविधा है नाही यहां शिक्षा विभाग के द्वारा कोई भी अध्यापक यहां आता है ना अभी तक पहुंचा है बार-बार फोन में कहने के बावजूद भी प्रधानाचार्य के कान में जूं नहीं रेंग रही है।

वही ग्राम विकास अधिकारी दिनेश दुर्गापाल से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमारी ब्लॉक के द्वारा गठित की गई टीम व कार्यों को सही से निभाया जा रहा है और जहां तक शिक्षा विभाग का प्रश्न है तो उसके लिए वह उच्च अधिकारियों से बात करेंगे कि ऐसा क्यों हो रहा है।

उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से
click now

ग्राम प्रधान हरीश बिरखानी ने मीडिया को दिए हुए बयान में कहा कि उन्हें विद्यालय प्रशाशन की ओर से कोई सहयोग नही मिल पा रहा है वह सुबह शाम यहाँ की समस्या को सुधारने का प्रयास कर रहे है, स्कूल में बहुत झाड़ियां है उन्हें साफ करने के लिए भी स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

वही प्रधान बिरखानी का कहना है कि 500 से अधिक छात्राओं वाले विद्यालय में व्यवस्थाओं का न होना सोचनीय विषय है वह इस सम्बंध में उचच अधिकारियों से बात कर करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *