Almora News: शिक्षकों व मेधावी बच्चों को स्कूल जाकर किया सम्मानित, लक्ष्य की ओर बढ़ें विद्यार्थी—कर्नाटक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ापूर्व दर्जा मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिट्टू कर्नाटक ने अपने अभियान के तहत आज अल्मोड़ा के निकट हरीदत्त पेटशाली इंटर कालेज…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पूर्व दर्जा मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिट्टू कर्नाटक ने अपने अभियान के तहत आज अल्मोड़ा के निकट हरीदत्त पेटशाली इंटर कालेज चितई में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया। उन्होंने गत कोरोनाकाल जैसी कठिन ​परिस्थितियों में आनलाइन सुविधा के सहारे पठन—पाठन का सिलसिला बरकरार रखने तथा मनोबल नहीं गिरने देने के लिए शिक्षकों व मेधावी छ़ात्र—छात्राओं को सम्मानित किया।

उल्लेखनीय है कि श्री कर्नाटक का पिछले कई दिनों से शिक्षकों तथा छात्र—छात्राओं के प्रोत्साहित करने व मनोबल बढ़ाने के लक्ष्य से अल्मोड़ा विधानसभा के विद्यालय—विद्यालय में जाकर सम्मान किया जा रहा है। इसके अलावा गांव—गांव में खेल किट बांटकर खिलाड़ियों को प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में अपनी टीम के साथ श्री कर्नाटक आज हरीदत्त पेटशाली इंटर कालेज चितई पहुंचे। जहां उन्होंने कोरोनाकाल में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने के लिये शिक्षकों को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट किए जबकि मेधावी छात्र—छात्राओं को मेडल पहनाने के साथ ही अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व श्री कर्नाटक का विद्यालय स्टाफ की ओर से अभिनंदन किया गया।

अपने संबोधन में श्री कर्नाटक ने कहा कि एक अच्छा नागरिक बनाने तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों की अहम् भूमिका है। उन्होंने छात्र—छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अवगुणों को त्यागकर कड़ी मेहनत व लक्ष्य निर्धारित करके सफलता की दिशा में बढ़ें। उन्होंने युवाओं तथा छात्रों से नशे जैसी चीजों व कुसंगति से दूर रहने का आह्वान किया। इस मौके पर मुख्य रूप से ग्राम प्रधान गौरव काण्डपाल, हेम चन्द्र जोशी, धीरज बिष्ट, किरन कोरंगा, रश्मि काण्डपाल, प्रकाश मेहता आदि सहित समस्त शिक्षक/कर्मचारी तथा अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दिव्या पाटनी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *