HomeUttarakhandTehri Garhwalटिहरी गढ़वाल के डा. भरत गिरी को 'टीचर ऑफ द ईयर—2020' अवार्ड,...

टिहरी गढ़वाल के डा. भरत गिरी को ‘टीचर ऑफ द ईयर—2020’ अवार्ड, सालों से कायम रखा है सम्मान का सिलसिला

सीएनई रिपोर्टर, टिहरी गढ़वाल
दिनांक — 6 सितंबर, 2020

टिहरी गढ़वाल के राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा (धारमंडल) के वनस्पति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. भरत गिरी गोसाई शिक्षक दिवस पर उल्लेखनीय कार्य के लिए ”टीचर ऑफ द ईयर—2020 अवार्ड” से सम्मानित हुए हैं।
सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य तिल गिरी के पुत्र भरत बचपन से ही मेधावी रहे हैं। उन्होंने हाईस्कूल से लेकर एमएससी तक की परीक्षाएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की हैं। अब तक वह 6 अंतरराष्ट्रीय व 23 राष्ट्रीय कार्यशालाओं में प्रतिभाग कर चुके हैं और उनके 10 शोध पत्र, 34 शोध सारांश एवं 7 शोध रिपोर्ट प्रकाशित हो चुके हैं। उन्होंने स्काउट में राज्यपाल पुरस्कार तथा एनएसएस में सी—प्रमाणपत्र प्राप्त किया है। डा. भरत गिरी ने अपना शोध कार्य वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. जीसीएस नेगी के मार्गदर्शन में जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण संस्थान कोसी कटारमल अल्मोड़ा से किया है। इससे पहले उन्हें भारत को यूजीसी की प्रतिष्ठित बीएसआर फैलोशिप, अर्थ वॉच इंटरनेशनल फैलोशिप, नेशनल मिशन ऑफ हिमालयन स्टडी फैलोशिप, सामाजिक क्षेत्र का प्रतिष्ठित भारत गौरव अवॉर्ड, टीचर इनोवेशन अवार्ड तथा अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। जो उनकी विद्वता को प्रदर्शित करते हैं। इस बार शिक्षक दिवस के दिन राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं हमारी शैक्षणिक संस्थानों की वर्तमान स्थिति विषय पर आयोजित वेबीनार में भरत को टीचर ऑफ द ईयर—2020 अवार्ड दिया गया है। इस वेबीनार में मुख्य सचिव ओम प्रकाश, आईएएस डॉ. आर. मीनाक्षी सुंदरम, डॉ. अविनाश कुमार, डॉ. राजेंद्र अग्रवाल, प्रो. पीपी ध्यानी, कुलपति, डॉ. प्रेम कश्यप, डॉ. सुनील अग्रवाल आदि के अलावा करीब ढाई सौ से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा, टिहरी गढ़वाल के प्राचार्य प्रो. विनोद कुमार अग्रवाल व अन्य प्राध्यापकों ने शुभकामनाएं दी हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments