अल्मोड़ा : शिक्षिका मीनू जोशी को मिला ‘अनमोल शिक्षक रत्न’ सम्मान

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ातिथि : 12 सितंबर, 2020विज्ञान व गणित पढ़ाने के साथ—साथ शिक्षिका मीनू जोशी रचनात्मक एवं नवाचारी कार्यक्रमों में भी महत्वपूर्ण योगदान देते आ…

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा
तिथि : 12 सितंबर, 2020
विज्ञान व गणित पढ़ाने के साथ—साथ शिक्षिका मीनू जोशी रचनात्मक एवं नवाचारी कार्यक्रमों में भी महत्वपूर्ण योगदान देते आ रही हैं। इन्हीं उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए मिशन शिक्षण संवाद द्वारा उन्हें ‘अनमोल शिक्षक रत्न’ के सम्मान से नवाजा है। मीनू ने साहित्यिक पटल पर भी अलग छाप छोड़ी है।
अल्मोड़ा जिले धौलादेवी ब्लाक अंतर्गत राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल चौसाला में कार्यरत विज्ञान—गणित की अध्यापिका मीनू जोशी को शिक्षा के क्षेत्र में रचनात्मक व नवाचारी कार्यों तथा छात्रहितों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। इसी योगदान का प्रतिफल है कि उन्हें मिशन शिक्षण संवाद द्वारा ‘अनमोल शिक्षक रत्न’ का सम्मान प्रदान किया है। कई वर्षों से मीनू विद्यालय में समाजोपयोगी एवं प्रेरणादायी शैक्षिक कार्य एवं अभिनव प्रयोग करते आ रही हैं। यहां तक कि कोरोनाकाल में लोगों को मास्क और सेनिटाइजर देकर समाजसेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया है। कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में उन्होंने विद्यालय के सभी बच्चों के लिए शिक्षण सामग्रियों का निर्माण करवाया। ऑनलाइन शिक्षण कार्य के साथ ही बच्चों व अभिभावकों से संपर्क स्थापित कर प्रेरित करने का कार्य किया है। शिक्षिका मीनू जोशी एक साहित्यकार भी हैं। विभिन्न रचनाओं के माध्यम से उन्होंने साहित्यिक पटल पर भी अच्छी पहचान बनाई है। इधर उन्हें अनमोल शिक्षक रत्न सम्मान मिलने से शिक्षा और साहित्य जगत के तमाम लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *