कालाढूंगी। विद्यालय खुलते ही विकास खंड कोटाबाग के बैलपड़ाव राजकीय इंटर कॉलेज की एक शिक्षक कोरोना संक्रमित मिलने से कॉलेज स्टाफ में हड़कंप मच गया। कॉलेज को फिलहाल 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। शिक्षिका के संक्रमित मिलने से सभी शिक्षकों के सैंपल लिए गए हैं। अब सभी की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
बागेश्वर ब्रेकिंग : अब कांडा जीआईसी की प्राध्यापिका निकली कोरोना पॉजिटिव, 22 की जांच, स्कूल तीन दिन के लिए बंद
कोटाबाग विकास खंड के बैलपड़ाव राजकीय इंटर कॉलेज की एक शिक्षिका कोरोना जांच कराने के बाद रिपोर्ट मिले बिना ही कॉलेज आ गईं। जिसके बाद रिपोर्ट आने पर उनकी रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। विभागीय अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कॉलेज पहुंचकर अन्य शिक्षकों के सैंपल लिए।
एम्स ऋषिकेश : मूत्राशय, प्रजनन अंगों और किडनी के कैंसर के मरीजों के लिए अच्छी खबर, अब रोबोटिक सर्जरी की सुविधा के साथ उपचार उपलब्ध
कोटाबाग खंड शिक्षा अधिकारी भास्करानंद पांडे ने बताया कि जबतक सभी की कोरोना रिपोर्ट नहीं आ जाती तबतक फिलहाल 3 दिन के लिए कॉलेज को बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया बच्चों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।