Bageshwar: चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न से उखड़े टैक्सी चालक, पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन

सीएनई रिपोर्टर बागेश्वर: भराड़ी में टैक्सी चालकों ने ने पुलिस पर चेकिंग के नाम पर वाहन चालकों का आरोप लगाते हुए इसका विरोध शुरू किया।…


सीएनई रिपोर्टर बागेश्वर: भराड़ी में टैक्सी चालकों ने ने पुलिस पर चेकिंग के नाम पर वाहन चालकों का आरोप लगाते हुए इसका विरोध शुरू किया। नाराज चालकों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। भराड़ी टैक्सी यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न बंद नहीं किया गया, तो वह आंदोलन करेंगे।

भराड़ी टैक्सी यूनियन से जुड़े लोग गुरुवार की सुबह भराड़ी पहुंचे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। यहां आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि टैक्सी चालक बैंक से ऋण लेकर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं, लेकिन पुलिस उनका चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न कर रही है। सभी कागजात होने के बाद भी उनका चालान किया जा रहा है। सरकार डिजिटल भारत की बात कर रही है, किंतु जब ऑनलाइन पेपर पुलिस को दिखाए जाते हैं, तो वह हार्ड कॉपी मांगते हैं। इसी पर 500 का चालान होता है।

गत दिनों पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस एप को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया, लेकिन खुद इसे मानने को तैयार नहीं हैं। टैक्सी स्टैंड होने के बावजूद लोग प्राइवेट वाहनों को सड़क किनारे लगा रहे हैं। उन पर पुलिस की नजर तक नहीं पड़ रही है। टैक्सी चालकों का उत्पीड़न हो रहा है। इस मौके पर केवलानंद जोशी, नंदन कोरंगा, बंटी गड़िया, सुंदर सिंह, अनिल कुमार, प्रेम तिरुवा, कुलदीप रावत, ललित, बाला दत्त जोशी, दीपचंद तिरवा व चंद्र राम आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *