BageshwarBreaking NewsUttarakhand
बागेश्वर ब्रेकिंग : घास काटने गई गर्भवती महिला पर ततैयों का हमला, गर्भ में बच्चे की मौत, आज फिर एक महिला को जख्मी कर दिया ततैयों ने
बागेश्वर। पांच दिन पहले खेत में घास काटने गई 8 माह की गर्भवती महिला पर ततैयों ने हमला कर दिया। महिला के पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गई है। जबकि हल्द्वानी के एसटीएच में चिकित्सक महिला की जान बचाने का प्रयास कर रहे हैं। महिला काफलीगैर क्षेत्र के बिलौरी गांव निवासी दीपा रौतेला बताया गया है। एक महिला पर ततैयों के हमले की खबर अभी पुरानी हुई भी नहीं थी कि आज कुन्ती देवी पत्नी दीवान सिंह को ततैयों ने काट लिया। दोनों ही परिवार बीपीएल हैं।