HomeUttarakhandRudraprayagUttarakhand : यहां भारी बारिश के बीच भरभराकर गिरा पहाड़, देखें वीडियो

Uttarakhand : यहां भारी बारिश के बीच भरभराकर गिरा पहाड़, देखें वीडियो

रुद्रप्रयाग| उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बुधवार देर शाम गौरीकुंड हाईवे (केदारनाथ हाईवे) पर तरसाली (फाटा) के पास देखते ही देखते पूरा पहाड़ नीचे आ गया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह पहाड़ी से मलबा एवं बोल्डर नीचे आया। जहां यात्री बाल-बाल बचे। वहीं, मार्ग के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लगा गया। जिससे की मार्ग पूरी तरह बंद हो गया। लोनिवि की जेसीबी मशीनें मलबा हटाने में जुटी। तब जाकर कहीं मार्ग खुल पाया। देखें वीडियो

रुद्रप्रयाग पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक, आज गुरुवार सुबह करीब 10 बजे मार्ग यातायात हेतु खुल गया। पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी हैं कि सब्र रखकर ही आगे बढ़ें, जहां इतनी देर तक रुके रहे, वहां कुछ देर और सही ज्यादा जल्दबाजी के चक्कर में जाम में भी फंसना पड़ सकता है, अपनी लेन में रहकर पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

तीर्थ यात्रियों और स्थानीय लोगों को परेशानी

इस दौरान तीर्थ यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ी। हालांकि एनएच की जेसीबी मशीनें लगाकर मार्ग खोले जाने का कार्य में जुटी थी। लगातार हो रही बारिश से मलबा साफ करने में भी दिक्कतें आ रहे थी। वहीं जिला मुख्यालय समेत पूरे जनपद में लगातार हो रही बारिश से ठंड महसूस होने लगी है।

यह भी पढ़े : बेहद दुःखद : माता-पिता की मौत के बाद दादी के पास रह रहे थे बच्चे, हादसे में 4 मासूम सगे भाई-बहनों की दर्दनाक मौत

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments