सीएनई रिपोर्टर
यहां घर में एक अंजान महिला के दाखिल होने के बाद घर की मुखिया की तबियत अचानक खराब होने लगती है। यह देख सकते में आये परिजनों ने भीख मांगने के बहान घर में घुसी महिला को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से तंत्र—मंत्र का समान मिला। जिसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और चेतावनी देकर छोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव का है। बताया जा रहा है कि गत दिनों गांव में एक महिला किसी घर में भीख मांगने के लिए आई। इस दौरान वह परिवार की मुखिया महिला से बातचीत करने लगी। इसी दौरान घर की मालकिन की तबीयतन बिगड़नी शुरू हो गई। यह देख परिजन सकते में आ गये और उन्होंने उस अंजान महिला को पकड़ लिया। जब उस महिला की तलाश ली गई तो उसके झोले से तंत्र—मंत्र का सामान बरामद हुआ। जिसके बाद परिजनों को शक हो गया कि उक्त महिला ने ही घर में कुछ जादू—टोना किया है। जिसके बाद परिजनों ने उसकी पिटाई भी कर दी।
पूछताछ में महिला ने बताया कि वह लोग पुरकाजी, जिला मुजफ्फरनगर में डेरा डालकर रहते हैं और भीख मांगने का काम ही किया करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि तलाशी के दौरान इस महिला के झोले से तंत्र मंत्र से संबंधित सामान और एक जानवर की अस्थि भी बरामद हुई। जिस पर महिला ने बताया कि वह झाड़—फूंक का काम भी करती है, जिसके लिए उक्त सामग्री की जरूरत पड़ती है। जिसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने महिला को चेतावनी देकर छोड़ दिया। वहीं इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है, लेकिन इस संबंध में कहीं से भी कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।