लालकुआं। हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने तांडव वेब सीरीज का विरोध करते हुए सीरीज के निर्माता का पुतला फूंका जिसमें कार्यकर्ताओं ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए इस वेब सीरीज के प्रदर्शन पर तत्काल प्रभाव से रोक की मांग उठाई है।
यहां हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने वेब तांडव सीरीज के निर्माता एवं अभिनेता सैफ अली खान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया ।

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि तांडव सीरीज में हिंदू देवता का मजाक उड़ाया गया है । उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षो से बॉलीवुड में हिंदू संस्कृति के खिलाफ हमला किया जा रहा है उसका विरोध करना ही होगा वरना ये आगे भी ऐसे ही हैं। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि तत्काल वेब सीरीज निर्माता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाये अन्यथा हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता ऐसे ही आन्दोलन करते रहेगें । उन्होंने वेब सीरीज के प्रदर्शन पर तत्काल प्रभाव से रोक की मांग उठाई है।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, प्रदेश सचिव नितिन कपूर ,नगर अध्यक्ष प्रवेश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष बलवीर बिष्ट, बिंदुखत्ता मंडल उपाध्यक्ष गौरव भट्ट, कुलदीप सिंह, अमित प्रजापति, सोनू कुमार ,गोविंद सिंह ,रोहन सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।