प्रतिभावान खिलाड़ियों को मिलेगी प्रतिमाह छात्रवृत्ति, जानिए डिटेल
मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन व प्रोत्साहन खिलाड़ी योजना

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना एवं मुख्यमंत्री प्रोत्साहन खिलाड़ी योजना के अंतर्गत जिले में 8 से 23 वर्ष तक के प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रतिमाह छात्रवृत्ति और खेल किट के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इन योजनाओं का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को निखारना और उन्हें राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में मदद करना है।
मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत, जनपद में 8 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 150 बालक और 150 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। इन चयनित खिलाड़ियों को प्रतिमाह 1500 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। वहीं, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन खिलाड़ी योजना के अंतर्गत 14 से 23 वर्ष के चयनित खिलाड़ियों को प्रतिमाह 2000 रुपये की छात्रवृत्ति और 10,000 रुपये खेल किट खरीदने के लिए दिए जाएंगे। इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए इच्छुक खिलाड़ियों को 31 मार्च तक ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है। चयन प्रक्रिया के तहत खिलाड़ियों के ट्रायल एक अप्रैल से शुरू होंगे।
डीएम आशीष भटगांई ने दिए दिशा—निर्देश
खिलाड़ियों के चयन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि न्याय पंचायत, ब्लॉक और जनपद स्तर पर होने वाले खिलाड़ियों के ट्रायल की तिथियों से पहले सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं।
उन्होंने चयन प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया और सभी स्तरों पर चयन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने खेल आयोजन स्थलों पर पानी, शौचालय और प्राथमिक चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने शिक्षा अधिकारी को प्रत्येक चयन ट्रायल में विशेषज्ञ व्यायाम शिक्षकों और खेल प्रशिक्षकों की तैनाती करने का भी निर्देश दिए, ताकि खिलाड़ियों का उचित मूल्यांकन किया जा सके।
प्रभारी खेल अधिकारी किरन नेगी ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन चयन ट्रायल में सरकारी और निजी स्कूलों के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। प्रतिभागी उत्तराखंड का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को पंजीकरण व ट्रॉयल के समय आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और स्थायी निवास प्रमाण पत्र जन्म प्रमाण पत्र की मूल प्रतियां साथ लानी अनिवार्य रूप से लानी होंगी। चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि न्याय पंचायत स्तर पर चयनित खिलाड़ी विकास खंड स्तर पर प्रतिभाग करेंगे और विकास खंड स्तर पर चुने गए खिलाड़ी जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा,अनिल सिंह रावत, पुलिस उपाधीक्षक अजय लाल शाह, मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र सिंह सोन, युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत समेत अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।