बागेश्वर न्यूज : सीएनई के बागेश्वर सहयोगी को मिली धमकी, पत्रकारों में रोष

बागेश्वर। जिले में क्रिएटिव न्यूज एक्सप्रेस के सहयोगी योगेश नगरकोटी को एक युवक ने अभद्रता करते हुए धमकी दी है। उन्होंने आज इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी के नाम एक शिकायती पत्र पुलिस को सौंपा है। इस बीच पत्रकार को धमकी दिए जाने के बात सामने आने के बाद पत्रकार संगठनों ने आरोपी के खिलाफ कार्रावाई की मांग की है।
पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में योगेश नगरकोटी ने कहा है कि कल जब वे अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे तो आरटीओ के पास गौरव दफोटी पुत्र रघुबीर दफोटी ने उनका रास्ता रोक लिया और उनके साथ गाली गलौच करने लगा। बाद में उन्हें देख लेने की धमकी देते हुए वह चला गया। आज योगेश ने पुलिस क्षेत्राधिकारी के नाम इस मामले का शिकायती पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि गौरव उन्हें धमकाते समय लॉक डाउन के दौरान प्रसारित की गई किसी खबर का जिक्र कर रहा था। जिसमें पुलिस ने कुछ युवकों पर कार्रावाई की थी। हालांकि गौरव का नाम उस खबर में नहीं था, फिर भी वह उन्हें धमका रहा था। पुलिस ने कार्रावाई का आश्वासन दिया है।
दूसरी ओर हल्द्वानी के लालकुआं में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह,एनयूजे के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह नेगी और हल्द्वानी अध्यक्ष भास्कर मिश्रा ने भी आरोपी युवक के खिलाफ जल्दी कार्रावाई के लिए पुलिस से मांग की है।
अपडेट उत्तराखंड ब्रेकिंग : एनटीपीसी के ध्वस्त डैम से तीन शव बरामद, सीएम पहुंचे रैणी गांव
गंगा में बाढ़ से पूरा देश हिला,मोदी, अमित, एयरफोर्स और एनडीआरएफ अलर्ट