बागेश्वर: कपकोट के आपदाग्रस्त गांवों में पहुंचे जनप्रतिनिधि

प्रभावितों से मुलाकात, हर संभव मदद का भरोसा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने आपदाग्रस्त गांवों का भ्रमण किया। प्रभावितों से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

बाछम, धूर पहुंचे विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा कि प्रभावितों की समस्याओं का समाधान होगा। मूलभूत सुविधाओं को बहाल किया जाएगा। कहा कि आपदा की घड़ी में वह क्षेत्र के लोगों के साथ हैं। कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। उन्होंने आपदा से हुए सड़क, रास्ते, बिजली, पानी, संचार आदि व्यवस्थाओं को देखा। संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि कपकोट क्षेत्र आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील है। लोगों को भी सावधान रहना है। सड़कों को युद्धस्तर से खोला जा रहा है। जिससे लोगों की दिक्कतें कम करने की कोशिश है। इस दौरान ब्लाक प्रमुख गोविंद दानू, लक्ष्मण देव, मनोहर राम, हरीश कोरंगा, ग्राम प्रधान डौला महेश दानू, जीवन शाही, आनंद मेहता, ओम प्रकाश ऐठानी आदि उपस्थित थे।