Bageshwar: उत्तरायणी मेले में झांकी व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी आकर्षण
— मेले को भव्यता प्रदान करने के लिए तय हुए कार्यक्रम
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
उत्तरायणी मेले में झांकी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर मंथन हुआ। जिसमें विद्यालयों के प्रधानाचार्य ने भागीदारी की। निर्णय लिया गया कि राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राएं वंदना व विवेकानंद की छात्राएं स्वागत गीत प्रस्तुत करेंगी। इसके अलावा नगर के सभी विद्यालय झांकी में शामिल होंगे।
सोमवार को नगर पालिका परिषद सभागार पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने की। जिसमें 14 जनवरी से प्रारंभ होने वाले उत्तरायणी मेले की तैयारियों पर चर्चा हुई। झांकी को भव्य बनाने का निर्णय लिया गया। सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चे वाद्ययंत्रों के साथ झांकी में शामिल होंगे। इसके अलावा अन्य सभी विद्यालयों के बच्चे पर्यावरण, स्वच्छता, नदी संरक्षण, वन, उद्यान, कृषि, कुमाऊं, गढ़वाल की संस्कृति से ओतप्रोत आदि से संबंधित झांकी तैयार करेंगे। तहसील परिसर से झांकी का आयोजन होगा।
वह ऐतिहासिक नुमाइशखेत तक निकलेगी। जिसके लिए पर्याप्त सुरक्षा और यातायात व्यवस्था जिला प्रशासन करेगा। इस दौरान जयंत भाकुनी, रघुवीर दफौटी, भुवन कांडपाल, प्रेम हरड़िया, नीमा दफौटी, कैलाश आर्या, मनोज पाठक, पवन कुमार, हेम लोहनी, ललित नेगी, हेमा तिवारी आदि उपस्थित थे।