सीएनई सहयोगी, सोमेश्वर
मुख्यमंत्री की घोषणा के लंबे समय बाद भी कांटली सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के न्याय पंचायत चनौदा के कांग्रेसजनों ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ रविवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर गुस्सा उगला। उन्होंने पंचायत घर रौल्याणागूंठ के समीप एकजुट होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और वहीं सांकेतिक चक्काजाम व धरना कार्यक्रम किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष किशोर नयाल रहे।
धरने के दौरान श्याम सिंह दोसाद की अध्यक्षता में हुई सभा में वक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने कांटली आगमन पर कांटली मोटरमार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने की घोषणा की थी, लेकिन यह कार्य तीन साल बाद भी नहीं हो सका। इससे ग्रामीण असुविधा तो झेल ही रहे हैं, साथ ही खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक एवं राज्यमंत्री ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने बिना देर किए घोषणा पर अमल करने की पुरजोर मांग उठाई। साथ ही सरकार को चेताया कि यदि तीन माह के अंदर सड़क नहीं बनी, तो उग्र आंदोलन करेंगे और मुख्य सड़क जाम करेंगे। सभा में इसके अलावा पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दामों लगातार बढ़ोत्तरी होने पर भी गुस्से का इजहार किया। उन्होंने सोमेश्वर की विधायक क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इसका जवाब जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में देगी। धरना व सभा में कांग्रेस नेता बालम भाकुनी, प्रकाश चंद्र सिंह खाती, ललित प्रसाद कांडपाल, ध्यान सिंह कैड़ा, दिवान सिंह रावल, किशन गिरी गोस्वामी, राजेंद्र प्रसाद कांडपाल, मोहन नाथ गोस्वामी, चंदन सिंह, राजेंद्र सिंह, बहादुर सिंह, महेंद्र सिंह, कविता देवी, कमला देवी, हंसी देवी, बचुली देवी, आनुली देवी, नंदी देवी, सरुली देवी, गीता देवी, बबीता देवी, शांति देवी, माया देवी समेत रौल्याणागूंठ, कांटली, बयाला, छानी, जीतप, गुरड़ा, ल्वेशाल आदि गांवों के लोग शामिल हुए।
सोमेश्वरः रौल्याणागूंठ में ग्रामीणों का सांकेतिक चक्काजाम व धरना; कांटली सड़क को लेकर फूटा गुस्सा, सरकार को चेताया
सीएनई सहयोगी, सोमेश्वरमुख्यमंत्री की घोषणा के लंबे समय बाद भी कांटली सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के न्याय पंचायत…