अल्मोड़ा: 35 निर्धन छात्र—छात्राओं को शीत से बचाव को दीं स्वेटरें

👉 राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग में शैक्षणिक प्रोत्साहन कार्यक्रम सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में एक शैक्षणिक प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित हुआ।…

35 निर्धन छात्र—छात्राओं को शीत से बचाव को दीं स्वेटरें

👉 राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग में शैक्षणिक प्रोत्साहन कार्यक्रम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में एक शैक्षणिक प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें निर्धन छात्र—छात्राओं को स्वेटरों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. कपिल नयाल ने बताया कि इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के कक्षाध्यापकों की एक चयन समिति ने जरूरतमन्द विद्यार्थियों की पहचान की। विद्यालय के ऐसे 35 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में संजय पांडे, प्रदीप सलाल, निर्मल कुमार पंत, दिनेश चंद्र पपनै, धन सिंह धौनी, प्रमोद पांडे, कमलेश जोशी, सुनीता बोरा, भगवत सिंह बगड्वाल, सुमन पाठक, भावना वर्मा, विक्रम, भावना भाकुनी, अंजलि आर्या आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *